Hijab controversy India 2026: हिजाब विवाद के 23 दिनों बाद नुसरत ने किया ज्वाइन

Anjali Kumari
2 Min Read

Hijab controversy India 2026

पटना, एजेंसियां। बिहार में हिजाब को लेकर चर्चा में आईं आयुष चिकित्सक डॉ नुसरत परवीन ने 23 दिनों बाद नौकरी ज्वाइन कर ली। अब ना सिर्फ नुसरत ने बिहार सरकार की नौकरी ज्वाइन कर लिया है, बल्कि उन्हें पोस्टिंग भी मिल गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, नुसरत ने सीधे स्वास्थ्य विभाग में पहुंचकर औपचारिक रूप से ज्वाइनिंग की। उन्हें पटना सिटी स्थित गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में तैनात किया गया है।

20 दिसंबर थी ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि

नुसरत के लिए 20 दिसंबर ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि थी, जिसे पहले 31 दिसंबर और फिर बढ़ाकर 7 जनवरी किया गया था। वहीं नुसरत की ज्वाइनिंग को लेकर अधिकारियों पर लगातार दबाव था, इसी कारण उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय में उपस्थित होने के बजाय सीधे विभाग में ज्वाइनिंग की प्रक्रिया पूरी की।

सीएम ने हटाया था हिजाब

15 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान नुसरत परवीन का हिजाब हटाया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।, जिसके बाद पूरी राजनीति ही गरमा गई। वहीं नीतीश कुमार की कड़ी आलोचना भी हुई। घटना के बाद नुसरत सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आईं और लंबे समय तक उनकी ज्वाइनिंग को लेकर सस्पेंस बना रहा। हिजाब विवाद को लेकर देशभर में राजनीतिक और कानूनी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। यहां तक कि यह मामला अंतरराष्ट्रीय मीडिया तक भी पहुंचा।

Share This Article