Bihar Assembly Elections:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव में सभी दलों ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। इसी क्रम में कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने भी मोर्चा संभाल लिया है। संगठन ने राज्य की 58 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा की है। यह फैसला कांग्रेस और महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार को मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है।
NSUI बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने बताया
NSUI बिहार प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी युवाओं और छात्र वोटरों तक पार्टी का संदेश पहुंचाने का काम करेंगे। उनका मुख्य दायित्व महागठबंधन उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रचार अभियानों को तेज करना होगा।
युवाओं और छात्रों को जोड़ने पर जोर
संगठन का कहना है कि चुनाव में युवा और छात्र वर्ग निर्णायक भूमिका निभा सकता है। इसलिए NSUI ने विशेष रणनीति तैयार की है, जिसके तहत प्रत्येक प्रभारी अपने क्षेत्र में रैलियों, नुक्कड़ सभाओं और सोशल मीडिया अभियानों की निगरानी करेगा। साथ ही वे पार्टी की योजनाओं और कांग्रेस नेतृत्व के विजन को युवाओं तक पहुंचाने का काम करेंगे।
लगातार निगरानी और रिपोर्टिंग
NSUI ने स्पष्ट किया है कि नियुक्त किए गए प्रभारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से रोजाना फीडबैक और रिपोर्ट संगठन को देंगे। इससे जमीनी स्तर पर प्रचार की स्थिति का आकलन किया जा सकेगा और रणनीति में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।
जयशंकर प्रसाद ने कहा
जयशंकर प्रसाद ने कहा कि यह कदम सिर्फ चुनावी नहीं बल्कि राजनीति में युवाओं की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने उम्मीद जताई कि NSUI की यह पहल महागठबंधन को मजबूत समर्थन दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी।
इसे भी पढ़ें
Bihar Assembly elections: बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे पावर स्टार पवन सिंह



