Nitish Kumar: मोतिहारी चुनावी जनसभा में नीतीश कुमार का हुंकार: “विपक्ष के झांसे में न आएं, बिहार के विकास के लिए NDA को वोट दें”

Juli Gupta
2 Min Read

Nitish Kumar:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मोतिहारी में जोरदार जनसभा की। केसरिया विधानसभा से जदयू प्रत्याशी शालिनी मिश्रा और कल्याणपुर से भाजपा प्रत्याशी सचिन्द्र प्रसाद सिंह के समर्थन में पहुंचकर उन्होंने जनता से NDA प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। सभा में बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं से नीतीश ने अपने खास अंदाज में हाथ उठवाकर समर्थन मांगा।

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग अब वादे कर रहे हैं, उन्होंने अपने शासन में बिहार को पीछे धकेल दिया था। महिलाओं को मिलने वाले 10 हजार रुपए की राशि पर फैल रही अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने कहा—“जो पैसा दिया गया है, वह वापस नहीं लिया जाएगा, किसी झूठे प्रचार में न फंसे।”

नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा सभी धर्मों और वर्गों के लिए समान रूप से काम किया है। उन्होंने बताया, “हमने मदरसों का सरकारीकरण किया, वहीं मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की। हमारा लक्ष्य सबका विकास और सबका सम्मान है।”

जदयू प्रत्याशी शालिनी मिश्रा ने महिलाओं से अपील की

सभा में मौजूद जदयू प्रत्याशी शालिनी मिश्रा ने भी महिलाओं से NDA के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जो कहा, वही सच है- “महिलाओं को जो 10 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है, उसे कोई वापस नहीं लेगा।”इस चुनावी जनसभा ने न केवल NDA के लिए माहौल गर्माया बल्कि महिलाओं के बीच सीएम नीतीश का भरोसा दोबारा मजबूत करने का भी काम किया।

इसे भी पढ़ें

Bihar Chunav: राबड़ी देवी की जागी ममता, बोलीं “तेजप्रताप अब अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है”

Share This Article