पटना, एजेंसियां। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा के दौरान लालू-राबड़ी शासन को घेरते हुए महिलाओं की स्थिति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं की स्थिति कितनी खराब थी, इसका सभी को अंदाजा है।
उन्होंने यह भी कहा कि जबसे उनकी सरकार आई है, महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं और उनका उत्थान हुआ है। नीतीश कुमार ने विशेष रूप से ‘जीविका’ योजना का उल्लेख किया, जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आया और देशभर में इसकी सराहना हुई।
नीतीश ने दिया विकास की दिशा में बड़ा कदम
नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में 451 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया। इन योजनाओं में 76 योजनाओं के शिलापट्टों का अनावरण किया गया, जिसमें 51 योजनाओं का उद्घाटन और 23 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजनाएं राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगी।
इसे भी पढ़ें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को शब-ए-बरात की बधाई