Samriddhi Yatra in Muzaffarpur: आज मुजफ्फरपुर में CM नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा, 850 करोड़ की विकास योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

2 Min Read

Samriddhi Yatra in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर, एजेंसियां। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का सातवां दिन शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जिले में है। मुख्यमंत्री सुबह सबसे पहले अब्दुल नगर (माधोपुर) स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे बखरी चौक से चांदनी चौक तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करेंगे और बाजार समिति परिसर में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

सीएम देंगे विकास परियोजनाओं की सौगात

सीएम नीतीश कुमार आज जिले को करीब 850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं में ग्रामीण सड़कों का निर्माण, बाईपास रोड, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, अप्रोच रोड और सिक्स लेन सड़क जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा चंदवारा में शहर के अहम पुल और बाजार समिति में नए भवन का उद्घाटन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री जीविका दीदियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद भी करेंगे।

समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पारू प्रखंड में 46 करोड़ रुपये की लागत से 520 बेड वाले अति पिछड़ा बालिका छात्रावास का शिलान्यास करेंगे। साथ ही जिले के 32 पंचायत सरकार भवनों की आधारशिला भी रखी जाएगी। बाजार समिति में 71 करोड़ रुपये की लागत से बने प्रशासनिक भवन और 283 नई दुकानों का उद्घाटन प्रस्तावित है। इसके अलावा बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, एनएचएआई, पथ निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों की परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी।

मुख्यमंत्री के दौरे लेकर शहर की ट्रैफिक में बदलाव

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं और यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे पटना एयरपोर्ट या ट्रेन पकड़ने के लिए कम से कम दो घंटे पहले निकलें, क्योंकि अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ सकती है।वहीं, रामदयालु नगर और गोबरसही में आरओबी निर्माण से जुड़ी परियोजनाएं एनओसी की वजह से अटकी हुई हैं, जिनका निरीक्षण भी सीएम समृद्धि यात्रा के दौरान करेंगे।

Share This Article
Exit mobile version