Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत प्लस एथनॉल प्लांट का निरीक्षण किया, उत्पादन बढ़ाने का आश्वासन दिया

Juli Gupta
1 Min Read

Nitish Kumar:

बक्सर, एजेंसियां। बक्सर जिले के नवानगर में स्थित भारत प्लस एथनॉल प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान प्लांट के सीएमडी अजय सिंह ने दोनों नेताओं को एथनॉल उत्पादन की तकनीकी जानकारी, वर्तमान क्षमता और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का सप्लाई आदेश प्लांट की कुल क्षमता का मात्र 50 प्रतिशत है, जिससे उत्पादन प्रभावित हो रहा है और उद्योग के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है।

प्लांट के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को आवेदन सौंपा

प्लांट के कर्मचारियों ने भी अपनी नौकरी और प्लांट संचालन को लेकर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री को सामूहिक आवेदन सौंपा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मांगों को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस मामले पर गंभीरता से विचार करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में एथनॉल उद्योग को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और आवश्यक कदम जल्द उठाए जाएंगे। इस दौरे को एथनॉल उत्पादन बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

Share This Article