Nitish Kumar: सारण को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी सौगात, 100 करोड़ से ज्यादा की योजनाएं

Anjali Kumari
2 Min Read

Nitish Kumar

सारण, एजेंसियां। सारण जिले के लिए 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का छपरा दौरा तय हो गया है। वे समृद्धि यात्रा के तहत गुरुवार को सारण पहुंचेंगे और जिलेवासियों को 100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान 200 से अधिक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं।

मुख्य कार्यक्रम बिंदटोलिया स्थित निर्माणाधीन अत्याधुनिक बस स्टैंड परिसर में आयोजित होगा। यहां मुख्यमंत्री के लिए भव्य मंच तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर मिट्टी भराई, समतलीकरण, मंच निर्माण, बैरिकेडिंग और सुरक्षा से जुड़े कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव स्वयं तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता, गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है

तेलपा हवाई अड्डा पर आगमन के बाद वे सदर प्रखंड में जीविका द्वारा संचालित कपड़ा सिलाई फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद नैनी हाई स्कूल और उमधा गांव स्थित शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण करेंगे और शिक्षा से जुड़ी कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात बिंदटोलिया में महिला आईटीआई केंद्र का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे

मुख्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे और जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं में बुनियादी ढांचा, शिक्षा, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण और रोजगार से जुड़ी परियोजनाएं शामिल होने की संभावना है।मुख्यमंत्री के आगमन और बड़ी संख्या में विकास योजनाओं की घोषणा को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है। प्रशासनिक स्तर पर सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इन योजनाओं से जिले के विकास को नई गति मिलेगी और रोजगार व शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे।

Share This Article