Nitish Kumar 10th time CM: नीतीश कुमार 10वीं बार बने बिहार के CM, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी CM

Anjali Kumari
2 Min Read

Nitish Kumar 10th time CM:

पटना, एजेंसियां। नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार की कमान संभाल ली है। उनके साथ ही सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बने हैं। गुरूवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके तुरंत बाद एनडीए के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली। वे दूसरी बार बिहार के उपमुख्यमंत्री बने हैं। उनके साथ विजय कुमार सिन्हा को भी एक बार फिर डिप्टी सीएम बनाया गया है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे।

समारोह में दिग्गज नेताओं की मौजूदगीः

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री, एनडीए के सभी घटक दलों के प्रमुख, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। इन सबकी मौजूदगी ने इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।

इन मंत्रियों ने ली शपथः

नीतीश कुमार की नई सरकार में इस बार अनुभवी नेताओं के साथ-साथ नए चेहरों को भी जगह दी गई है। शपथ लेने वाले मंत्रियों में शामिल हैं:
विजय चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, डॉ. दिलीप जायसवाल, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, मदन सहनी, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, संतोष सुमन, सुनील कुमार, जमा खान, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र कुमार रोशन, श्रेयसी सिंह, प्रमोद कुमार, संजय कुमार सिंह एवं दीपक प्रकाश।

Share This Article