Nitin Nabin: तीन दिवसीय बिहार दौरे पर नितिन नबीन

1 Min Read

Nitin Nabin

पटना, एजेंसियां। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन तीन दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। पहले दिन उन्होंने अपने आवास पर रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आयोजन की व्यवस्थाओं और समन्वय पर चर्चा की। बैठक में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय सरावगी समेत सभी समिति सदस्य मौजूद रहे।

सूत्रों के अनुसार

सूत्रों के अनुसार, कल पिता स्वर्गीय नवीन सिन्हा की पुण्यतिथि के अवसर पर नवीन सिन्हा पार्क में मुख्यमंत्री, राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने नबीन का भव्य स्वागत किया। नितिन नबीन संगठन को मजबूत करने और बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी सक्रिय हैं।

Share This Article
Exit mobile version