Nishant Kumar: निशांत कुमार ने दिया तेजस्वी यादव को जबाव, पूछा- 20 वर्षों से किसकी नकल कर रहे हैं नीतीश कुमार

Juli Gupta
2 Min Read

Nishant Kumar:

पटना, एजेंसियां। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार अब धीरे-धीरे राजनीतिक बयान देने लगे हैं। तेजस्वी यादव की ओर से यह कहे जाने पर कि नीतीश कुमार ने उनकी घोषणाओं की नकल की है, निशांत कुमार ने दो टूक जवाब दिया है। निशांत कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि क्या नीतीश कुमार 20 साल से उनकी नकल कर रहे हैं। 20 साल से वे लगातार अच्छा काम कर रहे हैं।

नीतीश कुमार ने किया हर क्षेत्र में कामः

निशांत कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने हर क्षेत्र में काम किया है। नीतीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की, आरक्षण दिया और जातिगत जनगणना कराई। आज बिहार में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं में जो सुधार दिख रहा है, वो नीतीश कुमार के शासनकाल में हुए काम को दिखाता है। नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उठे सवाल पर निशांत कुमार ने कहा कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है।

राहुल पर बोलने से बचते रहे निशांतः

विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने को लेकर निशांत कुमार ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी। जब निशांत से पूछा गया कि सरकार किसकी बनेगी, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि एनडीए जीत रहा है और मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार ही बनेंगे। एसआईआर के खिलाफ राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ को लेकर पूछे गए सवाल पर निशांत ने सीधे जवाब देने से बचते दिखे। उन्होंने बस इतना कहा कि यह मामला चुनाव आयोग से जुड़ा है और पूरा विषय चुनाव आयोग ही देखेगा।

इसे भी पढ़ें 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग का विशेष उपहार”

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं