Bihar Elections 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। गठबंधन ने इसे “संकल्प पत्र” नाम दिया है। इस घोषणापत्र में युवाओं, महिलाओं और कला-संस्कृति के विकास को प्रमुखता दी गई है। एनडीए ने सत्ता में आने पर बिहार को फिल्म सिटी और ड्रामा स्कूल की सौगात देने का वादा किया है।पटना में आयोजित घोषणापत्र जारी करने के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, और जीतन राम मांझी सहित एनडीए के सभी प्रमुख नेता मौजूद थे।
घोषणापत्र में कहा गया
घोषणापत्र में कहा गया है कि बिहार को “कला, संस्कृति और सिनेमा का नया केंद्र” बनाया जाएगा। इसके लिए गठबंधन ने राज्य में फिल्म सिटी और शारदा सिन्हा कला एवं सांस्कृतिक विश्वविद्यालय की स्थापना का वादा किया है। साथ ही, बिहार में स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान खोलने की भी घोषणा की गई है, ताकि स्थानीय कलाकारों को प्रशिक्षण और अवसर मिल सकें।
एनडीए ने युवाओं को एक करोड़ से अधिक सरकारी नौकरियां देने का वादा
एनडीए ने युवाओं के लिए एक करोड़ से अधिक सरकारी नौकरियां और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का भी वादा किया है। इसके तहत राज्य में कौशल जनगणना कराई जाएगी और हर जिले में विशाल कौशल केंद्र स्थापित किए जाएंगे, ताकि बिहार को “वैश्विक कौशल हब” के रूप में विकसित किया जा सके।महिलाओं के लिए गठबंधन ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की घोषणा की है, जिसके तहत महिलाओं को दो लाख रुपए तक की सहायता राशि दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और राज्य की अर्थव्यवस्था में उनकी भागीदारी बढ़ाना है।
बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर 2025 को होंगे। एनडीए ने कहा कि यह घोषणापत्र बिहार को “विकास, सम्मान और अवसर” के नए युग की ओर ले जाएगा।
इसे भी पढ़ें
Bihar Elections 2025: VIP और कांग्रेस ने उम्मीदवार वापस लिए, RJD कैंडिडेट का रास्ता साफ



