Mukesh Sahni: ‘2 लाख रुपये में खरीद लिया गया जनादेश’, बिहार में करारी हार के बाद भड़के मुकेश सहनी

Anjali Kumari
2 Min Read

Mukesh Sahni:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने एक बार फिर एनडीए को रिकॉर्डतोड़ बहुमत दिला दिया, जबकि महागठबंधन को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इस हार का सबसे बड़ा झटका विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी को लगा है, जो खुद को चुनाव से पहले डिप्टी सीएम के दावेदार के रूप में पेश कर रहे थे। लेकिन परिणाम में उनकी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई।

मुकेश सहनी ने नीतीश सरकार पर:

हार के बाद मुकेश सहनी ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ‘2 लाख रुपये’ के लालच में आ गई, जिससे पूरा जनादेश खरीदा गया। सहनी के अनुसार, महिलाओं और बहनों को 2 लाख रुपये की योजना का लालच दिखाकर वोट लिए गए।उन्होंने कहा- “सरकार ने 1 लाख 90 हजार रुपये लेना बाकी है। जनता इसी चक्कर में आ गई। जो काम पहले अंधेरे में होता था, अब खुलेआम हो रहा है। जनादेश पैसे से खरीदा गया है।”

परिणाम उनकी उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत रहे:

मुकेश सहनी ने यह भी स्वीकार किया कि परिणाम उनकी उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत रहे। “इस तरह की हार कभी नहीं सोची थी, लेकिन जनता का फैसला स्वीकार है। हममें भी कहीं न कहीं कमी रही होगी। मैं पावर के लिए नहीं लड़ रहा, और आगे सड़क पर लड़ाई लड़ेंगे,” उन्होंने कहा।सहनी ने यह भी कहा कि एनडीए छोड़कर महागठबंधन में आना उनका अपना निर्णय था और आगे भी वे मजबूती से अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

Share This Article