PM Modi in Samstipur:
बिहार, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचे। एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में उनका मखाने की माला से स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने कहा, “पूरा बिहार कह रहा है, फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार।”पीएम ने अपने मंच से लोगों को मोबाईल की लाइट जलाने को कहा। जिसके बाद सभी लोगों ने अपने मोबाईल की फ्लैश लाइट चालू की।
उसके बाद मोदी ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा, ‘इतनी रोशनी में भी आपलोगों को लालटेन की जरूरत है क्या?’ पूरा देश देख रहा है, लोगों को लालटेन नहीं चाहिए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि 100 साल तक जंगल राज नहीं आने देंगे और राज्य में सुशासन कायम रहेगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि एनडीए सरकार के तहत बिहार में विकास की गति तेज होगी।
इसे भी पढ़ें
Rahul Gandhi Bihar Visit: 6 जून को बिहार आयेंगे राहुल गांधी, 5 महीने में 5वां दौरा
इसे भी पढ़े:
- Bihar Elections: प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, बोले- वोटिंग में जाति, धर्म और पैसे का नहीं, विकास और सुशासन को प्राथमिकता दी है
- Ghatsila Bihar Election ends: घाटशिला और बिहार में थमा चुनाव प्रचार, प्रत्याशी लगा रहे अंतिम जोर
- Bihar Elections 2025: थमा प्रचार का शोर, दूसरे चरण की 122 सीटों पर अब मतदाताओं की बारी



