MLA Chetan Anand और उनकी पत्नी ने किया देहदान का एलान

Anjali Kumari
1 Min Read

MLA Chetan Anand

पटना, एजेंसियां। बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र और विधायक चेतन आनंद ने मानवता की बड़ी मिसाल पेश करते हुए देहदान का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि हाल ही के दिनों में उनके घर में कई मौतें हुईं, जिनमें कुछ लोगों को अंगों से संबंधित बीमारियों का सामना करना पड़ा। इन परिस्थितियों ने उन्हें गंभीर रूप से प्रभावित किया।

चेतन आनंद ने कहा

चेतन आनंद ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया कि वे समाज के लिए कुछ ऐसा करें जिससे जरूरतमंदों को जीवन मिल सके। इसी सोच के साथ दोनों ने अंगदान और देहदान का संकल्प लिया है। विधायक ने कहा कि अगर समय रहते किसी व्यक्ति को अंग मिल जाए तो कई जानें बच सकती हैं। इसलिए समाज में अंगदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने की भी जरूरत है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे आगे आएं और इस जीवनदायी अभियान का हिस्सा बनें।

Share This Article