Mamta Kulkarni:
गोरखपुर, एजेंसियां। एक्ट्रेस से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी फिर सुर्खियों में हैं। गोरखपुर में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर उन्होंने कहा, “उसने कोई बम ब्लास्ट नहीं किया, वह आतंकी नहीं है।”
उन्होंने यह भी साफ किया कि वह दाऊद से कभी नहीं मिलीं। कहा, “मैं आज पूरी तरह अध्यात्म के मार्ग पर हूं। राजनीति या फिल्म इंडस्ट्री से मेरा कोई संबंध नहीं है।”
तीन दिन के गोरखपुर दौरे पर हैं ममताः
ममता तीन दिन के गोरखपुर दौरे पर हैं। एक होटल में उन्होंने ये बातें कही थीं। बुधवार को उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में गोरक्षनाथ के दर्शन किए। साधु-संतों से मुलाकात की और भजन संध्या में शामिल हुईं। ममता इससे पहले महाकुंभ में चर्चा में रहीं, जब वे महामंडलेश्वर बनी थीं।
इसे भी पढ़ें:
ममता कुलकर्णी महाकुंभ में महामंडलेश्वर बनीं, संगम तट पर पिंडदान किया



