STET candidates: पटना में STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई जख्मी

Anjali Kumari
2 Min Read

STET candidates:

पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुआ है। इसमें कई छात्र धायल हुए हैं। परीक्षा को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए डाकबंगला चौराहा होते हुए आगे बढ़ रहे थे, मौके पर मौजूद पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक का कोशिश की।

बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़ने लगे अभ्यर्थीः

लगभग एक घंटे तक प्रदर्शन के बाद कुछ अभ्यर्थी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे, जिसके बाद हालात को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस कार्रवाई में कई अभ्यर्थियों को चोटें आईं हैं। लाठीचार्ज के बावजूद अभ्यर्थी डाकबंगला चौराहे पर डटे हुए हैं, जहां पुलिस ने फिर से बैरिकेडिंग की है और वाटर कैनन की गाड़ी तैनात की गई है।

नारेबाजी और प्रदर्शन जारीः

प्रदर्शन में शामिल महिला और पुरुष अभ्यर्थी बैरिकेडिंग पर चढ़कर पोस्टर लहराते हुए नारेबाजी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस प्रदर्शन में 5000 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हैं। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है।

इसे भी पढ़ें

CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, अब शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं