Kosi River bridge Bihar: बकोसी पर बना 25 करोड़ का पीपा पुल, 4 लाख लोगों को राहत

Anjali Kumari
2 Min Read

Kosi River bridge Bihar

मधेपुरा, एजेंसियां। बिहार के मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड और खगड़िया जिले के सतीश नगर के बीच कोसी नदी पर 25.13 करोड़ रुपये की लागत से 500 मीटर लंबा पीपा पुल लगभग बन ही गया है। यह पुल न केवल मधेपुरा और खगड़िया, बल्कि भागलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी जीवनदायिनी साबित होगा। अनुमान है कि इस पुल से लगभग चार लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से फायदा होगा।

यात्रा आसान और दूरी कम होगी

निर्माण पूरा होने के बाद आलमनगर का सीधा जुड़ाव राष्ट्रीय राजमार्ग 31 (NH 31) से हो जाएगा। विशेषज्ञों के अनुसार, आलमनगर के कपसिया से सतीश नगर का रास्ता पुल बनने के बाद केवल 10 किलोमीटर लंबा होगा, जिससे भागलपुर और खगड़िया के बीच की दूरी लगभग 40 किलोमीटर कम हो जाएगी। इससे स्थानीय लोगों को समय और दूरी दोनों की बड़ी बचत होगी।

कौन-कौन लाभान्वित होंगे

मधेपुरा के 12 पंचायत, खगड़िया के 4 पंचायत और भागलपुर के 14 पंचायत के लोग सीधे लाभान्वित होंगे। आलमनगर के कपसिया गांव के अलावा मुरौत, सुखार, रतवारा, सोनामुखी, खपुर, कोदरा घाट, गंगापुर, बड़गांव और खगड़िया के बारुण, चोरली, दिघौन सहित उत्तरी तट के ग्रामीण क्षेत्र इस पुल से जुड़े रहेंगे।

Share This Article