Khan Sir:
पटना, एजेंसियां। पटना वाले खान सर अपनी गुपचुप शादी की वजह से सुर्खियों में है। अब लोग यह जानने को उत्सुक हो रहे हैं कि खान सर ने आखिर दहेज में क्या लिया है। तो बता दें कि खान सर ने दहेज में पांच चीजे ली हैं। उन्होंने बताया कि दहेज में मिट्टी की सुराही, मिट्टी का घड़ा, देहात वाला लकड़ी का पंखा, कुरान शरीफ और जानमाज लिया है। दहेज में इतना ही लिया। प्राचीन काल में यही परंपरा थी इसलिए यही लिया। उन्होंने कहा कि हम दहेज के खिलाफ हैं। मेरे सामने दहेज की बात कर दे तो खुद उसकी खिलाफत करता हूं।
Khan Sir: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की शादीः
बिहार के खान सर ने ऑपरेशन सिंदूर के बीच गुपचुप तरीके से शादी कर ली। उन्होंने सबसे पहले अपने स्टू डेंट्स को खुशखबरी दी। इसके बाद लोग खान सर को बधाई दे रहे हैं।
Khan Sir: वीडियो हो रहा वायरलः
सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने स्टूलडेंट्स को बताया, “इस युद्ध के बीच हमने अपना ब्याह भी कर लिया। अब आप लोगों के लिए हम भोज की व्योवस्थाह कर रहे हैं।
Khan Sir: स्टू्डेंट्स के सामने किया खुलासाः
खान सर ने स्टूडडेंट्स से कहा, “ये बात सबसे पहले हमने आपको बताई. क्योंहकि हमारा वजूद आप लोगों से है।” उन्होंने कहा कि 6 जून के आसपास भोज करेंगे। इसके साथ ही खान सर की रिसेप्शन पार्टी का एक कार्ड भी सामने आया है, जिसमें उनकी पत्नीा का नाम ए एस खान लिखा है। इसके मुताबिक, पटना के एक बैंक्वे ट हॉल में 2 जून को भोज का आयोजन किया गया है।
इसे भी पढ़ें
खान सर को पुलिस ने हिरासत में लिया, BPSC के खिलाफ प्रर्दशन में शामिल हुए थे