CM Yogi roars:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी माहौल गरमा दिया है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पटना जिले के दानापुर विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “1990 से 2005 तक बिहार को अपराध की भूमि बना दिया गया था, जहां जंगलराज और परिवारवाद चरम पर था।”
योगी ने कहा
योगी ने कहा कि उस दौर में अपराधियों को संरक्षण मिला और आम जनता भय के माहौल में जी रही थी, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोगों को पलायन करना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार ने पिछले 20 वर्षों में बिहार को इस कलंक से मुक्त किया है और अब राज्य में विकास की गति रुकने नहीं दी जाएगी।
नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी
सीएम योगी ने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की “डबल इंजन सरकार” की तारीफ करते हुए कहा कि इस सरकार ने बिहार को सड़क, शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि पहले जो पैसा विकास पर खर्च होना चाहिए था, वह चारा घोटाले जैसे भ्रष्टाचार में चला गया।
कांग्रेस और राजद पर हमला बोलते हुए कहा
योगी ने कांग्रेस और राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि ये पार्टियां लोकतंत्र और संविधान को कुचलने की कोशिश करती रही हैं। उन्होंने कहा, “आज वही कांग्रेस की गोद में राजद बैठी है, जिसने बिहार की अस्मिता को चोट पहुंचाई थी।”
उन्होंने आगे कहा कि बिहार के लोग अब विकास चाहते हैं, न कि भय और भ्रष्टाचार का माहौल। अंत में योगी ने वादा किया कि जैसे अयोध्या में श्रीराम मंदिर बना, वैसे ही बिहार में माता जानकी मंदिर का भव्य निर्माण होगा, जिससे यह राज्य फिर से अपनी सांस्कृतिक पहचान और गौरव को प्राप्त करेगा।
इसे भी पढ़ें
कल शाम 5 बजे थम जायेगा झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण का प्रचार
इसे भी पढ़े:
- Bihar Elections: प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, बोले- वोटिंग में जाति, धर्म और पैसे का नहीं, विकास और सुशासन को प्राथमिकता दी है
- Ghatsila Bihar Election ends: घाटशिला और बिहार में थमा चुनाव प्रचार, प्रत्याशी लगा रहे अंतिम जोर
- Bihar Elections 2025: थमा प्रचार का शोर, दूसरे चरण की 122 सीटों पर अब मतदाताओं की बारी



