बिहार चुनाव 2025: JMM ने RJD से मांगी 12 सीटें, गठबंधन में बढ़ा दबाव

Anjali Kumari
2 Min Read

Bihar Elections 2025:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजद और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत तेज हो गई है। हेमंत सोरेन की पार्टी JMM ने बिहार चुनाव में 12 सीटों की मांग की है, जो 2020 के चुनावों में उन्हें नहीं मिली थीं। झारखंड में राजद को मिले छह सीटों और मंत्री पद का हवाला देते हुए JMM ने अब बिहार में राजद से ‘एहसान चुकाने’ की उम्मीद जताई है।

JMM ने बिहार में अकेले पांच सीटों पर लड़ा चुनाव

2020 में JMM ने बिहार में अकेले पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन कोई सीट नहीं जीत सकी। इस बार JMM ने राजद को 12 मजबूत सीटों की सूची दी है, जिनमें तारापुर, बेलहर, कटोरिया, चकई और झाझा शामिल हैं। झारखंड में राजद को दी गई सीटें और मंत्री पद के मद्देनजर JMM अब बिहार में भी सम्मानजनक हिस्सेदारी की मांग कर रही है।

बिहार सचिव ने इंडियन एक्सप्रेस से की बातचीत

JMM के बिहार सचिव ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि राजद से पूर्ण समर्थन की उम्मीद है और दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर अनाधिकारिक चर्चा जारी है। विपक्षी महागठबंधन में JMM की भागीदारी को लेकर अभी आधिकारिक निर्णय बाकी है, लेकिन राजद पर जोर है कि वह सहयोगी पार्टी का ‘एहसान’ चुकाए और सीटों का सही बंटवारा करे।

इसे भी पढ़ें

भोगनाडीह मामले पर JMM का BJP पर बड़ा हमला, कहा-साजिश के तहत किया गया हंगामा 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं