PK attacks Tejashwi Yadav: PK का हमला-तेजस्वी मुर्ख हैं या बिहार को बना रहे हैं

2 Min Read

PK attacks Tejashwi Yadav:

पटना, एजेंसिया। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी के तीर चलने लगे हैं। सभी दल अपने चुनावी वादो की पोटली खोल चुके हैं। इसी कड़ी में राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी हर घर में एक सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। इस पर जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बताये कि सवा 3 करोड़ सरकारी नौकरी वह कैसे देंगे? हर घर नौकरी के वादे को उन्होंने झूठा बता दिया है।

बिहार में 26 लाख नौकरीः

प्रशांत किशोर ने कहा कि “बिहार में अभी 26 लाख सरकारी नौकरियां हैं। लेकिन, तेजस्वी यादव हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा कर रहे हैं, ऐसे में बिहार के सवा तीन करोड़ लोगों को नौकरी कैसे देंगे। तेजस्वी यादव से बड़ा झूठ बोलने वाला व्यक्ति इस धरती पर कोई नहीं है।”
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को यहां तक कह दिया कि “या तो तेजस्वी यादव मूर्ख हैं या फिर पूरे बिहार को मूर्ख बना रहे हैं।”

20 माह में हर घर के सदस्य को सरकारी नौकरी का दावाः

राजद नेता तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार बनते ही 20 दिन में सरकारी नौकरी के लिए रिपोर्ट पेश किया जायेगा और 20 महीनों के अंदर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें

Prashant Kishor: बिहार में घेराव के बाद FIR: प्रशांत किशोर और 2000 कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के आरोप

Share This Article
Exit mobile version