Patna metro: सितंबर तक टला पटना मेट्रो का उद्घाटन

2 Min Read

Patna metro:

पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो का उद्घाटन फिलहाल टल गया है। इससे मेट्रों का इंतजार कर रहे लोगों को एक बार फिर झटका लगा है। स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी 15 अगस्त को मेट्रो के उद्घाटन की जो उम्मीद थी। नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने साफ कर दिया है कि उद्घाटन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।

सुरक्षा से जुड़े मानकों का पूरा होना बाकीः

मंत्री ने बताया कि रेलवे की केंद्रीय सुरक्षा टीम ने हाल ही में परियोजना की समीक्षा की और कई अहम सुरक्षा से जुड़े सुझाव दिए। अभी इन सुझावों पर काम चल रहा है, इसलिए 15 अगस्त तक मेट्रो सेवा शुरू करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि “हम सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे। ट्रायल रन इसी महीने शुरू होगा और इसके बाद सितंबर में उद्घाटन की नई तारीख तय की जाएगी।”
पटना मेट्रो के रूट और पूरे हुए कामः

पहला रूट: सिर्फ 6.5 किलोमीटर

पटना मेट्रो का पहला फेज 6.5 किलोमीटर लंबा है, जो आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक प्रस्तावित है। इस रूट पर पांच स्टेशन होंगे – आईएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी। हालांकि, इन स्टेशनों पर अभी भी निर्माण कार्य अधूरा है और पार्किंग जैसी जरूरी सुविधाएं भी पूरी नहीं हो पाई हैं।

विशेषज्ञ बोले- जल्दबाज़ी ठीक नहीः

मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े डीएमआरसी के पूर्व सलाहकार दलजीत सिंह ने बताया कि किसी भी मेट्रो सेवा की शुरुआत से पहले कम से कम एक महीने की ट्रेनिंग, सुरक्षा जांच और सिस्टम टेस्टिंग जरूरी होती है। इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

Patna Metro: पटना मेट्रो लॉन्च में देरी, जानिए क्या है पीछे की असली वजह


Share This Article
Exit mobile version