CM formula in Bihar:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे का पेंच सुलझ नहीं रहा। एनडीए और इंडी गठबंधन दोनों इससे जूझ रहे हैं। इंडी गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर चल रहा गतिरोध दूर करने के लिए राजद ने नया प्रस्ताव रखा है। पार्टी ने सुझाव दिया है कि मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में तेजस्वी यादव की घोषणा की जाए। साथ ही राजद, कांग्रेस और वीआईपी से एक-एक डिप्टी सीएम बनाने का वादा किया जाए।
वीआइपी के लिए 12 सीटेः
राजद ने वीआईपी के लिए 12 सीटें फाइनल कर दी हैं, लेकिन वीआईपी की ओर से राजद, कांग्रेस और माले की छह अतिरिक्त सीटों की मांग ने गठबंधन में तनातनी बढ़ा दी है। माले नेताओं ने कहा है कि वीआईपी को वास्तविक ताकत के हिसाब से ही सीटें दी जानी चाहिए, वरना नुकसान उठाना पड़ेगा। राजद और वाम दलों (माले, सीपीआई, सीपीएम) के बीच सीटों को लेकर वार्ता हो गई है। वाम दलों ने पिछली बार की अपनी जीती या मजबूत सीटों पर समझौता करने से इनकार कर दिया है। वे करीब 30-32 सीटों पर लड़ने को तैयार हैं।
झामुमो को अपने चुनाव चिह्न लालटेन पर लड़ने की सलाहः
पटना में इंडिया गठबंधन की बैठक में झामुमो को सीधे सीट देने पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। झामुमो और पशुपतिनाथ पारस की रालोजपा को बिहार में पार्टी के रूप में मान्यता नहीं होने के कारण राजद के सिंबल (लालटेन) पर लड़ने की सलाह दी है। कहा है कि इससे वोट में कोई बिखराव नहीं होगा और मतदाताओं में भ्रम नहीं होगा। सीटों की संख्या बढ़ेगी। फिलहाल इस पर सहमति नहीं बनी है, लेकिन कहा जा रहा है कि दो-तीन दिनों में कोई हल जरूर निकल आएगा।
झामुमो अपने चुनाव चिह्न पर लड़ने को अड़ाः
झामुमो ने साफ कर दिया है कि उसके प्रत्याशी अपने चुनाव चिह्न पर ही लड़ेंगे। रांची में झामुमो के केंद्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो प्रत्याशी किसी दूसरे दल के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेगा। जो भी सीट और उम्मीदवार होंगे, वे झामुमो के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इंडी गठबंधन में कोई रास्ता जरूर निकलेगा।
इसे भी पढ़ें
Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनावः 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, नतीजे 14 नवंबर को
