पटना, एजेंसियां। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉपर्स को लेकर एक अहम फैसला लिया है। बोर्ड द्वारा साल 2025 में इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों की पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी गई है।पहले प्रथम स्थान लाने वाले छात्र को एक लाख रुपये दिए जाते थे जिसे बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है।
दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को डेढ़ लाख रुपया और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1 लाख रुपया का पुरस्कार राशि दिया जाएगा। वहीं पहले की तरह ही टॉप करने वाले छात्रों को लैपटॉप प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया जाएगा।
टाप टेन की पुरस्कार राशि भी बढ़ीः
परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया की बोर्ड द्वारा टॉपर विद्यार्थियों को दिए जाने वाले विद्यार्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देशरत्न डा. राजेन्द्र प्रसाद मेधा छात्रवृति की राशी भी वर्ष 2025 में बढ़ोतरी की जाएगी, इसके तहत वार्षिक माध्यम परीक्षा 2025 में प्रथम 10 वें रैंक तक स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिमाह 12 सौ रुपये की जगह अब प्रतिमाह दो हजार रूपये दिया जायेगा।
इसे भी पढ़ें