Firing in Patna:
पटना, एजेंसियां। पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के न्यू आरफाबाद कॉलोनी में सोमवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब जटाही मंदिर के पास एक ही परिवार के तीन सदस्यों को गोली मार दी गई। इस हमले में 19 वर्षीय बेटी और उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पीड़ित परिवार में रिटायर्ड नर्स महालक्ष्मी, उनके पति धनंजय मेहता और बेटी शामिल थे। तीनों को तुरंत एनएमसीएच (NMCH) अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मां और बेटी को मृत घोषित कर दिया।
Firing in Patna: इलाके में दहशत का माहौलः
गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर जांच में जुटी हुई है।
Firing in Patna: पुलिस को आपसी विवाद की आशंकाः
पटना सिटी के डीएसपी अतुलेश झा ने बताया कि हत्या के पीछे की वजहों की गहनता से जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में मोहल्ले में चल रहे आपसी विवाद की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है।
Firing in Patna: हमलावरों की तलाश जारीः
पुलिस अब घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। इसके अलावा संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
Firing in Patna: स्थानीय लोगों ने ये बतायाः
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पीड़ित परिवार का कुछ समय से मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था, जो शायद इस खूनी वारदात का कारण बना। फिलहाल पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है, लेकिन दावा कर रही है कि हमलावर जल्द ही गिरफ्त में होंगे।
इसे भी पढ़ें