बिहारः आपसी विवाद में फयिरंग, 3 की हत्या, 2 गंभीर [Bihar: Firing in mutual dispute, 3 killed, 2 seriously injured]

3 Min Read

Firing in Bihar:

बक्सर, एजेंसियां। बिहार के बक्सर जिले में तीन लोगों की हत्या कर दी गयी। राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में बालू की खरीद-बिक्री के मामले में गांव के ही तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पांच लोगों को गोली मारी गयी, जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Firing in Bihar: बालू गिराने के विवाद में फायरिंगः

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, जलहरा कौवा खोंच मुख्य पथ पर अहियापुर गांव के नजदीक रोड पर बालू गिराने के मामले को लेकर दो पक्षों में विगत एक दिन पूर्व कहा सुनी हुई थी। इसके बाद शनिवार की अहले सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें पांच लोगों को गोली लगी। जिसमें से दो कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल जाने क्रम में हो गयी।

Firing in Bihar: दो लोगों की हालत गंभीर

वहीं दो की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान अहियापुर निवासी 40 वर्षीय सुनील सिंह पिता दया शंकर सिंह, 50 वर्षीय विनोद सिंह पिता बबन सिंह एवं 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पिता काशीनाथ सिंह हुई है। घायलों में पूजन सिंह पिता ललन सिंह एवं मंटू सिंह पिता दया शंकर सिंह शामिल है।

Firing in Bihar: आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जामः

घटना की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना से आहत परिजनों एवं ग्रामीणों ने चौसा कोचस मुख्य पथ को जलहरा बाजार के समीप जाम कर दिया। जाम के कारण जलहरा कौवा खोंच मुख्य पथ पर भी गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है।

Firing in Bihar: एसपी भी मौके पर पहुंचेः

घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी संतोष कुमार शांति व्यवस्था कायम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। फिर भी परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे डीएसपी धीरज कुमार एवं एसपी शुभम आर्य मामले की गहन जांच पड़ताल में लगे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक अभी पुलिस कैंप कर रही है।

इसे भी पढ़ें

Bihar Liquor Ban: बिहार में शराबबंदी के बावजूद एसएसपी ऑफिस से मिलीं शराब की सैकड़ों बोतलें, मचा हड़कंप

Share This Article
Exit mobile version