Amit Shah in Siwan:
सिवान,एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को सिवान पहुंचे और बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के कैलगढ़ हाई स्कूल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से अपील की कि बड़हरिया और अन्य आठ विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए समर्थित उम्मीदवारों को जीत दिलाएं।
अमित शाह ने अपने भाषण में शहाबुद्दीन का नाम लिया
अमित शाह ने अपने भाषण में शहाबुद्दीन का नाम लेते हुए राजद और महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के जंगलराज को सिवान की धरती ने लंबे समय तक सहा, लेकिन जनता ने झुकने का नाम नहीं लिया। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि उस दौर में पुलिस पदाधिकारी पर हमला किया गया और व्यवसायी के बेटे को तेजाब से चोट पहुंचाई गई, फिर भी सिवान की जनता शहाबुद्दीन के सामने नहीं झुकी। अमित शाह ने कहा कि शहाबुद्दीन का बेटा रघुनाथपुर से टिकट पा चुका है, लेकिन स्वयं शहाबुद्दीन आ जाए तो भी किसी का बाल बांका नहीं होगा।
अमित शाह ने आगे कहा
अमित शाह ने आगे कहा कि बिहार में अब जंगलराज को दोबारा आने नहीं दिया जाएगा और आतंकवादियों को बढ़ावा नहीं मिलेगा। उन्होंने मनमोहन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उस दौरान आतंकियों को बिरयानी खिलाई जाती थी, जबकि नरेंद्र मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए कार्रवाई की। उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारा असंगठित रहा और जनता को अब लालू और उनके परिवार को जवाब देने का अवसर मिल गया है।
शाह ने चुनावी सभा में स्पष्ट किया
शाह ने चुनावी सभा में स्पष्ट किया कि भाजपा का संकल्प है कि घुसपैठियों और अपराधियों को चुन-चुन कर देश से बाहर किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल करने की अपील की और कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार फिर से विकास और सुशासन की ओर बढ़ेगा।
इसे भी पढ़ें



