बिहार विधानसभा चुनाव 2025: चुनाव आयोग की हाई लेवल मीटिंग पटना में, कुछ पार्टियों को नहीं भेजा बुलावा

2 Min Read

Bihar Assembly Elections 2025:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयोग की टीम 4 और 5 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर पटना में हैं। इस दौरान आयोग प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेगी और मतदान से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा करेगी।

चुनाव आयोग की टीम प्रतिनिधियों की सुझावों को सुनेगी

चुनाव आयोग की टीम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी चिंताओं और सुझावों को सुनेगी। इसके अलावा राज्य के शीर्ष पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा, मतदाता सूची, बूथ प्रबंधन, आदर्श आचार संहिता और सुरक्षा बलों की तैनाती पर भी चर्चा होगी।

अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या नवंबर में राज्य में कई चरणों में मतदान कराए जाने की संभावना है। हालांकि, इस उच्चस्तरीय बैठक में सभी पार्टियों को बुलावा नहीं भेजा गया है। बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस को आमंत्रित किया गया है, जबकि मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP), उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) और जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को बैठक में शामिल नहीं किया गया।

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण पूरा

चुनाव आयोग ने हाल ही में बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण पूरा किया है। 30 सितंबर को प्रकाशित अंतिम सूची में लगभग 7.42 करोड़ मतदाता शामिल हैं। आयोग का दावा है कि इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रहे और अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो। चुनाव आयोग ने सुरक्षा और पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया है और सुनिश्चित किया है कि बिहार में चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और भरोसेमंद रहे।

इसे भी पढ़ें

Election committee: बिहारः BJP की प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा, दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी समेत कई दिग्गज शामिल


Share This Article
Exit mobile version