Bihar Assembly Elections: सींट बंटवारे पर किच किच, मांझी ने दी चुनाव नहीं लड़ने की धमकी

Juli Gupta
2 Min Read

Bihar Assembly Elections:

पटना, एजेंसियां। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठकों का सियासी दौर जारी है। NDA में सीट बंटवारे को लेकर किच किच जारी है। एक तरफ चिराग पासवान ज्यादा सीटों की मांग पर अड़े हैं। वहीं, दूसरी ओर अब जीतन राम मांझी अपना राग अलाप रहे हैं। उनके बयान ने खलबली मचा दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें मान्यता प्राप्त पार्टी बनाने के लिए पर्याप्त सीटें चाहिए, यदि नहीं मिलती है, तो उनकी पार्टी एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी।

एनडीए में फंसा पेंचः

इस बयान के बाद बिहार की सियासत में NDA एक गंभीर उलझन में फंसता दिखाई दे रहा है। जीतन राम मांझी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि “उनकी पार्टी का मकसद मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बनना नहीं, बल्कि मान्यता प्राप्त दल के रूप में विधानसभा में अपनी जगह सुनिश्चित करना है।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि “हम बस इतनी ही मांग कर रहे हैं कि हमारी पार्टी को मान्यता मिले। अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तो हम एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन एनडीए में ही बने रहेंगे।” इसके बाद अब NDA की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। चिराग और जीतन राम मांझी की पार्टी से सीटों को लेकर विवाद होता दिखाई दे रहा है।

इसे भी पढ़ें

Bihar Assembly Elections: चुनाव आयोग शाम 4 बजे करेगा तारीखों का ऐलान!

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं