Ajay Kumar Jha:
अररिया,एजेंसियां। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय कुमार झा ने पार्टी से इस्तीफा देकर नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान झा ने सिर पर कफ़न बांधकर अपनी नाराज़गी और संकल्प दोनों का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के वादों और नेतृत्व की अनदेखी ने उन्हें गहराई से आहत किया है, लेकिन अब वे जनता के समर्थन से चुनाव लड़ेंगे।
अजय कुमार झा ने कहा
अजय कुमार झा ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने उन्हें कई बार टिकट का भरोसा दिलाया, मगर अंततः नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने कहा, “मैंने कफ़न ओढ़ लिया है, अब पीछे मुड़ने का सवाल नहीं। नरपतगंज की जनता मेरा परिवार है, उन्हीं के भरोसे मैदान में उतरा हूँ।”
मंत्री अशोक चौधरी और उनके भाई पर लगाए गंभीर आरोप
नामांकन के बाद झा ने बिहार सरकार के मंत्री अशोक कुमार चौधरी और उनके भाई अरविंद कुमार चौधरी (अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अरविंद चौधरी ने सरकारी सेवा में रहते हुए अररिया और फारबिसगंज क्षेत्र में करोड़ों रुपये का घोटाला किया है, जिससे बिहार सरकार को लगभग 400 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है।
झा ने मांग की कि इन आरोपों की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने आरोप लगाया कि टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता कर बिलो और एबव रेट के ठेकों से करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई है।
भावुक हुए अजय कुमार झा
नामांकन के दौरान झा कई बार भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर ईमानदार कार्यकर्ताओं को अब कोई महत्व नहीं दिया जा रहा। उन्होंने ऐलान किया कि वे “जनता की अदालत” में अपनी सच्चाई लेकर जाएंगे और सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे।
इसे भी पढ़ें



