Vijay Sinha: बिहारः वोटर लिस्ट में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम 2 जगह, मचा सियासी घमासान

Juli Gupta
2 Min Read

Vijay Sinha:

पटना, एजेंसियां। बिहार में चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है। पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर दो वोटर आईडी रखने का मामला सामने आया था, अब उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर भी ऐसा ही आरोप लग रहा है। इससे सूबे में सियासत गरमा गई है।

2 अलद-अलग विधानसभा क्षेत्रों में नामः

बताया जा रहा है कि विजय सिन्हा का नाम दो विधानसभा क्षेत्रों – लखीसराय और पटना के बांकीपुर – दोनों में वोटर लिस्ट में दर्ज है। लखीसराय में उनके नाम से EPIC नंबर IAF3939337 और बांकीपुर में AFS0853341 है।

चुनाव आयोग का दावा फेलः

चुनाव आयोग ने कहा था कि डुप्लीकेट वोटरों के एक रिकॉर्ड को हटा दिया गया है, लेकिन विजय सिन्हा का नाम दोनों जगह मौजूद होने से विवाद फिर गहरा गया है। विपक्ष जांच की मांग कर रहा है।
भारतीय कानून के अनुसार, दो अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में वोटर ID रखना गैरकानूनी है और इसमें एक साल की सजा या जुर्माना हो सकता है। अब इस मुद्दे पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

इसे भी पढ़ें

Rahul Gandhi: राहुल का आरोप- EC ने BJP के साथ चुनाव चुराया, स्क्रीन पर वोटर लिस्ट दिखाकर दावा- महाराष्ट्र में 40 लाख संदिग्ध नाम, कर्नाटक में भी फर्जीवाड़ा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं