Deputy Chief Minister:
पटना, एजेंसियां। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने उन पर लगे दो-दो वोटर आईडी रखने के आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है। विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों के बीच उन्होंने रविवार को मीडिया से बात की और सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया।
क्या कहा विजय सिन्हा ने?
विजय सिन्हा ने कहा,“पहले मैं पटना के कदमकुआं क्षेत्र में रहता था, इसलिए वहां मेरा और मेरे परिवार का नाम वोटर लिस्ट में था। लेकिन अप्रैल 2024 में मैंने लखीसराय विधानसभा में नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया और पटना से नाम हटवाने के लिए भी फॉर्म भरा।”उन्होंने कहा कि उन्होंने इसका सबूत भी अपने पास रखा है।“नाम हटवाने का फॉर्म मैंने भरा था, लेकिन तकनीकी कारणों से वह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इसके बाद मैंने BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) को बुलाकर लिखित में आवेदन दिया और उसकी रिसीविंग भी ली।”
“मैं सिर्फ लखीसराय से वोटिंग करता हूं”विजय सिन्हा ने साफ कहा कि उन्होंने हमेशा एक ही जगह से वोटिंग की है। और वह है लखीसराय। उन्होंने बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी लखीसराय से ही मतदान किया था और इस बार भी वहीं से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ा गया है।
विपक्ष पर साधा निशाना
विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा,“हम लोग इस तरह का खेल नहीं खेलते हैं। संवैधानिक संस्थाओं को कलंकित करने का काम नहीं करते हैं। विपक्ष को पूरे तथ्यों की जानकारी के बिना ऐसे आरोप नहीं लगाने चाहिए।”
इसे भी पढ़ें
Vijay Sinha: बिहारः वोटर लिस्ट में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम 2 जगह, मचा सियासी घमासान

