CISF bus: बिहार के सारण में CISF से भरी बस व ट्रक में टक्कर, 35 जवान घायल

2 Min Read

CISF bus:

सारण, एजेंसियां। सारण जिले के छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में CISF के 35 जवान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली से चुनाव ड्यूटी के लिए बिहार आए ये जवान बस से डोरीगंज जा रहे थे, इसी बीच रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडेय छपरा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी।

PMCH रेफर किये गये 28 जवानः

गंभीर रूप से घायल 28 जवानों को इलाज के लिए पटना के PMCH रेफर कर दिया गया है। जबकि सात का इलाज छपरा सदर अस्पताल में हो रहा है। घटना अहले सुबह करीब 3 बजे हुई। बस में 40 जवान सवार थे।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मदद के लिए पहुंचे और सभी घायलों को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्रारंभिक जांच के बाद गंभीर मामलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

मामले को लेकर एडीपीओ राजकुमार ने कहा कि जवान ट्रेन से सीवान स्टेशन पहुंचे थे और वहां से के डोरीगंज अनुमंडल में तैनाती के लिए निकले थे। तभी एकमा की ओर से आ रहे एक ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से यह टक्कर हो गई। बचाव कार्य में कोई जानलेवा चोट की खबर नहीं है, लेकिन कई जवानों को फ्रैक्चर और आंतरिक चोटें आई हैं। वहीं घटना स्थल से ट्रक चालक फरार हो गया है। जिसकी तलाश करने में पुलिस जुट गई है।

इसे भी पढ़ें

बोकारो में सरेराह युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग

Share This Article
Exit mobile version