Chirag Paswan:
पटना, एजेन्सिया। बिहार चुनाव 2025 को लेकर सीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। पूरे देश की निगाहें बिहार विधानसभा चुनाव पर टिकी हैं, जहां गठबंधन की सीटों के बंटवारे को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। खबरें यह हैं कि इस बार एनडीए के तहत भाजपा और जदयू 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि बाकी सीटें सहयोगी पार्टियों के बीच बांटी जा सकती हैं। लेकिन चिराग पासवान ने इस बात को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि अभी तक एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर कोई भी बातचीत नहीं हुई है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सीटों के बंटवारे पर अपनी राय वे गठबंधन की बैठक में पार्टी नेताओं के साथ साझा करेंगे। चिराग पासवान के इस बयान से बिहार के चुनावी समीकरणों में हलचल आ सकती है और सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चाओं में नया मोड़ आ सकता है।
इसे भी पढ़ें
बिहार चुनाव 2025: सीमांचल सीटों के साथ AIMIM की एंट्री से महागठबंधन में हलचल तेज