Chip driving licences: बिहार में 24 घंटे में मिलेगा चिप वाला ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार ने जारी किया नया आदेश

Anjali Kumari
2 Min Read

Chip driving licences

नई दिल्ली/पटना, एजेंसियां। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। बिहार सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को तेज करते हुए नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत अब ड्राइविंग टेस्ट पास करने के 24 घंटे के भीतर चिप वाला ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा। इससे राज्य के लाखों लोगों को लंबे इंतजार से निजात मिलेगी।

क्या है नया सरकारी आदेश?

बिहार के परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ड्राइविंग टेस्ट पास करने वाले आवेदकों को 24 घंटे के अंदर ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए चयनित एजेंसी को सभी जिलों में चिप-आधारित ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की प्रिंटिंग प्रक्रिया तेज करने का आदेश दिया गया है।

हर जिले में पर्याप्त सामग्री रखने का निर्देश

सरकार ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि हर जिले में कम से कम 90 दिनों की कार्ड प्रिंटिंग सामग्री हमेशा उपलब्ध रहे। आदेश में साफ कहा गया है कि इस प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

क्यों लिया गया यह फैसला?

परिवहन विभाग के अनुसार बिहार में हर महीने 55 हजार से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन आते हैं। बड़ी संख्या में आवेदनों के कारण लोगों को पहले लाइसेंस मिलने में काफी समय लग जाता था। नई व्यवस्था से न सिर्फ प्रक्रिया तेज होगी, बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ेगी।

कैसे बनवा सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस?

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। पहले लर्निंग लाइसेंस और फिर ड्राइविंग टेस्ट पास करने के बाद स्थायी लाइसेंस जारी किया जाएगा।

लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

इस फैसले से बिहार के लोगों को समय की बचत होगी और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी परेशानियां काफी हद तक कम होंगी। सरकार के इस कदम को परिवहन व्यवस्था को आधुनिक और नागरिकों के अनुकूल बनाने की दिशा में बड़ा सुधार माना जा रहा है।

Share This Article