Chief Minister:
पटना, एजेंसियां। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ को स्वीकृति दे दी गई है। यह योजना राज्य में महिला सशक्तिकरण और रोजगार सृजन की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
योजना की मुख्य बातें
राज्य के हर परिवार की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10,000 रुपये की पहली किस्त दी जाएगी। यह राशि मुफ्त सहायता (अनुदान) होगी, जिसे वापस नहीं करना होगा। सितंबर 2025 से महिलाओं के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर होना शुरू हो जाएगा। रोजगार शुरू करने के 6 महीने बाद मूल्यांकन कर योग्य महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जा सकेगी।हाट-बाजार की व्यवस्था गाँव से शहर तक की जाएगी, ताकि महिलाएं अपने उत्पाद बेच सकें।योजना की पूरी जिम्मेदारी ग्रामीण विकास विभाग के पास होगी, और ज़रूरत पड़ने पर नगर विकास विभाग सहयोग करेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से उनकी सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, और लोगों को बाहर नौकरी के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
प्रेस वार्ता में जानकारी
मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ और सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि योजना से सभी वर्ग की महिलाएं लाभान्वित होंगी और उन्हें रोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, अब शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू

