Chief Election Commissioner: बिहार पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, राजनीतिक दलों संग करेंगे बैठक

Juli Gupta
3 Min Read

Chief Election Commissioner:

पटना, एजेंसियां। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार शनिवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। यहां वह राजनीतिक दलों संग बैठक करेंगे और चुनाव की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। अब स्पष्ट है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का जल्द ही ऐलान होने वाला है।

दो दिन रहेगी चुनाव आयोग की टीमः

वहीं, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधु और विवेक जोशी बीती रात ही पटना पहुंच चुके हैं। यह दो दिवसीय यात्रा चुनाव तैयारियों की अंतिम समीक्षा के लिए है। यात्रा के बाद 6 या 7 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है।

बैठक शुरूः

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु एवं चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी, बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री विनोद गुंजियाल तथा आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बिहार के सभी 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ चर्चा शुरू हुई।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिलेंगेः

शनिवार को CEC सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य दलों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। यह बैठक पटना के होटल ताज सिटी सेंटर में होगी। भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस, लोजपा (रा), रालोजपा, माले, सीपीआई(एम) समेत कई दलों के नेताओं को बुलाया गया है। हर पार्टी से अधिकतम तीन प्रतिनिधि शामिल हो सकेंगे। बैठक में चुनाव की निष्पक्षता, पारदर्शिता पर सुझाव मांगे जाएंगे। दलों ने मतदाता सूची में गड़बड़ी, आचार संहिता पालन, मतदान केंद्र बढ़ाने और ईवीएम सुरक्षा जैसे मुद्दे उठाएंगे।

अधिकारियों संग भी होगी बैठकः

इसके बाद ECI टीम प्रमंडलीय आयुक्तों, जिला निर्वाचन अधिकारियों और एसपी के साथ बैठक करेगी। मतदान केंद्रों पर सुविधाएं, महिलाओं व दिव्यांगों के लिए विशेष इंतजाम और सुरक्षा पर फोकस होगा।

कल प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठकः

रविवार को आयकर विभाग, ईडी, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, एक्साइज व सीमा शुल्क विभाग के नोडल अधिकारियों से मुलाकात होगी। इनकी जिम्मेदारी होगी कि चुनाव में पैसे, शराब, ड्रग्स या अवैध सामग्री से वोट प्रभावित न हो। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) प्रतिनिधियों व मुख्य सचिव, डीजीपी के साथ बैठकें होंगी। कानून-व्यवस्था, मतदान कर्मियों की तैनाती, मतगणना केंद्र सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स पर चर्चा होगी।

इसे भी पढ़ें

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं