Chhath festival: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न, चिराग ने मां तो नीतीश ने बेटे के साथ दिया अर्घ्य

1 Min Read

Chhath festival:

पटना, एजेंसियां। 4 दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद संपन्न हो गया। छठ व्रतियों ने घाटों पर उगते सूर्य की उपासना की। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास भी खत्म हुआ।
झारखंड, बिहार, यूपी, दिल्ली और विदेशों भी लोगों ने आस्था के साथ इस महापर्व का अनुष्ठान संपन्न किया।
बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर समेत कई जिलों में घाटों पर भारी भीड़ दिखी। व्रती सूप लेकर नदी में अर्घ्य के लिए उतरे उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। पटना के गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।

सड़कों पर लगा जामः

सुबह साढ़े 4 बजे पटना के अटल पथ पर 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसे कड़ी मशक्कत के बाद क्लियर करवाया गया। इससे जेपी सेतु घाट, दीघा घाट 83, दीघा घाट 88, दीघा घाट 93 जाने वाले लोगों को थोड़ी परेशानी भी हुई।

इसे भी पढ़ें

Chhath Puja 2025: आज होगा खरना पूजन, जानें विधि और धार्मिक महत्व


Share This Article
Exit mobile version