Chandan Mishra murder case: चंदन मिश्रा हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी घायल

Anjali Kumari
2 Min Read

Chandan Mishra murder case:

पटना, एजेंसियां। पटना के पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। आरा के बिहिया इलाके में अपराधियों और पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो अपराधी घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि पुलिस टीम चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बिहिया गई थी। जैसे ही पुलिस टीम ने अपराधियों को देखा, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों अपराधी घायल हो गए।

गिरफ्तार अपराधियों से बरामद पिस्टल और मैगजीन:

घायल अपराधियों की पहचान बक्सर जिले के लीलाधरपुर परसियानिवासी बलवंत कुमार सिंह और भोजपुर जिले के बिहिया के चकरही गांव निवासी रवि रंजन कुमार सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने इन दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज जारी है। इनसे दो पिस्टल, एक कट्टा और मैगजीन भी बरामद की गई है।

मुख्य आरोपी ने कबूला जुर्म:

पुलिस की पूछताछ में इन दोनों ने स्वीकार किया कि वे चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल थे। वहीं, चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह, नीशू खान, भीम और हर्ष को पटना पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर पटना लाया था। पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश किया, जहां तौसीफ को 72 घंटे की रिमांड मिल गई, जबकि नीशू और अन्य तीनों को जेल भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें 

चंदन मिश्रा हत्याकांड: बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल से 6 आरोपियों को दबोचा


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं