Lallan Singh:
पटना, एजेंसियां। मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए बयान को लेकर दर्ज एफआईआर पर केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और आरजेडी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया वीडियो अधूरा और भ्रामक है।
ललन सिंह ने कहा
ललन सिंह ने बुधवार (5 नवंबर 2025) को कहा, “जिस गांव का वीडियो वायरल किया गया है, वहां आरजेडी के एक दबंग नेता रहते हैं जो गरीबों को डराकर बूथ पर जाने से रोकते हैं। मैंने कहा था कि अगर कोई गरीबों को धमकाए, तो गांव के लोग उनका विरोध करें और सुनिश्चित करें कि वे मतदान करें। गरीबों को धमकाकर वोट लेना लोकतंत्र के खिलाफ है।”
उन्होंने आगे कहा, “गरीब नीतीश कुमार का वोटर है, हमारा वोटर है। हम अपने वोटरों की रक्षा करेंगे। क्या हम अपने समर्थकों को वोट डालने के लिए प्रेरित भी न करें? चुनाव आयोग भी यही कहता है कि लोग बिना डर के मतदान करें। मैं भी यही कह रहा था कि कोई न डरे, सभी मतदान करें।”
ललन सिंह ने आरजेडी पर पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी दुलारचंद यादव की शवयात्रा के दौरान हुई जातीय टिप्पणियों पर चुप क्यों है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी के उम्मीदवार उस गाड़ी में मौजूद थे, जिसमें जाति विशेष को अपशब्द कहे गए। “क्या आरजेडी वही शासन वापस लाना चाहती है जो उनके पिता के समय में था? नीतीश कुमार के शासन में कानून का राज है और हम सब उसका सम्मान करते हैं,” उन्होंने कहा।
बता दें कि मोकामा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद रोचक है, जहां बाहुबली अनंत सिंह के समर्थन में ललन सिंह ने प्रचार किया था। उनके इसी भाषण को लेकर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।
इसे भी पढ़ें
Bihar Elections: 1 करोड़ महिलाएं बनेंगी लखपति दीदी, NDA के घोषणापत्र में 25 बड़े वादे

