Bihar elections 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार के चुनावी समर के बीच पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर पार्टियां सख्त रुख दिखा रही हैं। बीजेपी, आरजेडी, जेडीयू और हम ने कई नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
इसी क्रम में बीजेपी ने उजियारपुर से एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पूर्व जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुशवाहा को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी नेतृत्व का कहना है कि अनुशासनहीनता किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राजद ने भी की बड़ी कार्रवाईः
वहीं, आरजेडी ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए विधायक फतेह बहादुर सिंह समेत 11 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्पष्ट संदेश दिया है कि चुनाव से पहले पार्टी में किसी भी तरह की बगावत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राजद ने कुल 38 को निकालाः
कुछ दिन पहले ही आरजेडी ने दो विधायकों और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु जायसवाल समेत 27 नेताओं को निष्कासित किया था। अब तक कुल 38 बागी नेताओं को पार्टी से बाहर किया जा चुका है।
जेडीयू और जीतन राम मांझी की हम पार्टी ने भी हाल के दिनों में अपने कई बागी नेताओं पर कार्रवाई की है। जानकारों का मानना है कि टिकट बंटवारे के बाद बढ़ी अंदरूनी नाराज़गी को काबू में रखने के लिए सभी दल अब सख्ती दिखा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
Bihar Elections 2025: VIP और कांग्रेस ने उम्मीदवार वापस लिए, RJD कैंडिडेट का रास्ता साफ



