Bihar STET Result 2025 जल्द होगा जारी, जानें चेक करने का तरीका

Anjali Kumari
1 Min Read

Bihar STET Result 2025

पटना, एजेंसियां। बिहार में शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) जल्द ही माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 का रिजल्ट जारी कर सकती है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ऐसे देखें रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं और होमपेज पर “Bihar STET Result 2025” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करने पर स्क्रीन पर रिजल्ट और स्कोर कार्ड दिखाई देगा। उम्मीदवार इसे डाउनलोड करके प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

सरकारी शिक्षक बनने के लिए STET पास करना अनिवार्य

बिहार में सरकारी शिक्षक बनने के लिए STET पास करना अनिवार्य है। केवल STET क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थी ही आगे शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। यह रिजल्ट शिक्षक बनने की दिशा में उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Share This Article