Bihar Police PET admit card 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल PET ने जारी की एडमिट कार्ड, 15 दिसंबर को होगा फिजिकल टेस्ट

Anjali Kumari
2 Min Read

Bihar Police PET admit card 2025:

पटना,एजेंसियां। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) CSBC ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत राज्य में 19,838 कांस्टेबल पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने वाले हैं।

15 दिसंबर को होगा PET:

CSBC ने घोषणा की है कि 15 दिसंबर 2025 को PET आयोजित किया जाएगा। PET में उम्मीदवारों की दौड़, गोला फेंक और ऊँची कूद जैसे शारीरिक मानकों पर परीक्षा ली जाएगी। PET के साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाएगा, इसलिए अभ्यर्थियों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया:

  • सबसे पहले उम्मीदवार csbc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद बिहार पुलिस सेक्शन को चुनें।
  • “बिहार पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर सबमिट करें।
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट कर लें।
महत्वपूर्ण निर्देश:

CSBC ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें। PET के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि या दस्तावेजों की कमी अभ्यर्थी के चयन पर प्रभाव डाल सकती है। साथ ही, एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ने और उनका पालन करने की अपील की गई है।बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का यह चरण प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है और PET में प्रदर्शन ही उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट को प्रभावित करेगा। उम्मीदवारों को अपनी शारीरिक फिटनेस पर पूरा ध्यान देने की सलाह दी गई है ताकि वे PET को सफलतापूर्वक पास कर सकें।

Share This Article