BPSSC Recruitment 2026
पटना, एजेंसियां। नए साल की शुरुआत के साथ ही बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने हवलदार क्लर्क (अधिनायक लिपिक) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 64 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2026 तय की गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पदों का वर्गवार विवरण
अनारक्षित (UR): 26
अनुसूचित जाति (SC): 10
अनुसूचित जनजाति (ST): 01
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 11
पिछड़ा वर्ग (BC): 08
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 06
पिछड़ा वर्ग की महिलाएं: 02
कुल पद: 64
शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
हवलदार क्लर्क पद के लिए उम्मीदवार का इंटरमीडिएट (12वीं पास) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु:
अनारक्षित वर्ग: 37 वर्ष
बीसी/ओबीसी वर्ग: 40 वर्ष
एससी/एसटी वर्ग: 42 वर्ष
आयोग के अनुसार, शैक्षणिक योग्यता और आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित प्रतियोगी परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा केवल अर्हता (क्वालिफाइंग) प्रकृति की होगी, जबकि अंतिम मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सभी वर्गों के पुरुष और महिला उम्मीदवारों हेतु 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। इसमें बैंक द्वारा लिया जाने वाला लेनदेन शुल्क भी शामिल है।

