Bihar food poisoning:
पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना में बहुभोज खाकर 200 से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंच गये। यह मामला जिले के हथिदाह का है। यहां एक बड़े बहूभोज का आयोजन किया गया था। इस भोज का खाना खाकर 200 से अधिक लोग अचानक बीमार पड़ गये। नौबत यह हुई को सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, औंटा गांव के बजरंगबली चौक के पास शादी के अवसर पर बहूभोज का आयोजन किया गया था। इस दौरान समारोह में लगभग 500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।
उल्टी-दस्त के हुए शिकारः
समारोह में भोजन का आनंद लेने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर लौट गए, लेकिन अगले दिन सुबह से लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। पीड़ितों में दस्त, उल्टी, पेट दर्द और तेज बुखार जैसी शिकायतें आने लगी। जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पीड़ितों को तुरंत उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोकामा, रेफरल अस्पताल और नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया गया।
कारण का पता नहीः
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बीमारी विषाक्त भोजन के कारण हुई या मौसम में अचानक बदलाव और ठंड के कारण लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हुई है। हालांकि, बहूभोज में शामिल कई अन्य लोगों ने दावा किया कि उन्होंने भी उसी भोजन का सेवन किया था, लेकिन उनकी सेहत पूरी तरह ठीक है।
पुलिस कर रही मामले की जांचः
वहीं हाथीदह थाना के थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने जानकारी दी कि “मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है। पीड़ितों ने लिखित शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने बहूभोज के खाने के बाद अपनी तबीयत बिगड़ने की बात कही है। लेकिन, जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

