Bihar Election:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होते ही केंद्र सरकार ने राज्य को एक बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर सौगात दी है। राज्य में दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) परियोजनाओं को कुल 6,000 करोड़ रुपये की वित्तीय मंजूरी मिल गई है। ये परियोजनाएँ खगड़िया–पूर्णिया और मुजफ्फरपुर–सीतामढ़ी–सोनबरसा मार्ग से जुड़ी हैं। दोनों की कुल लंबाई लगभग 233 किलोमीटर होगी। प्रस्ताव अब कैबिनेट की अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
दोनों सड़कों का विस्तार जल्द शुरू होगा:
एनएचएआई के अनुसार, अभी ये सड़कें दो लेन की हैं, लेकिन बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए इन्हें चार लेन में बदला जाएगा। केंद्र से मंजूरी मिलते ही इस वित्तीय वर्ष में ही निर्माण कार्य शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। बिहार सरकार पहले ही इन परियोजनाओं को PPPAC (Public-Private Partnership Appraisal Committee) के पास भेज चुकी थी, जिसने अब दोनों को स्वीकृति दे दी है।
खगड़िया–पूर्णिया सड़क बनेगी HAM मॉडल पर:
करीब 130 किमी लंबी खगड़िया–पूर्णिया सड़क का निर्माण हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (HAM) पर किया जाएगा।
- 60% लागत निर्माण कंपनी वहन करेगी
- 40% लागत केंद्र सरकार देगी
निर्माण पूरा होने के बाद कंपनी तय समय तक टोल संग्रह करके लागत वापस लेगी। विशेषज्ञों के अनुसार HAM मॉडल जोखिम और लागत का संतुलित ढांचा प्रदान करता है।

