Bihar Chunav:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान जारी है। 1 बजे तक 42.30 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी बीच लखीसराय से बीजेपी उम्मीदवार और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर पथराव की खबर सामने आई है। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं, कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अब तक 46.02% बेगूसराय, भोजपुर 41.15 %, बक्सर 41.10 %, दरभंगा 39.35 %, गोपालगंज 46.73 % , खगड़िया 42.94 % , लखीसराय 46.37 % , मधेपुरा 44.16 % , मुंगेर 41.47 % , मुजफ्फरपुर 45.41 % , नालंदा 41.87 % , पटना 37.72 % , सहरसा- 44.20 % , समस्तीपुर- 43.03 % , सारण- 43.06 % , शेखपुरा 41.23 % 41.20 % सीवान, वैशाली 42.60 % फीसदी मतदान हुआ है।
इसे भी पढ़ें
Bihar Chunav: राबड़ी देवी की जागी ममता, बोलीं “तेजप्रताप अब अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है”











