Bihar Chunav: तेजस्वी यादव बोले- बिहार को अब Result, Respect और Rise चाहिए

Anjali Kumari
2 Min Read
Bihar Chunav: पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के बीच राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव

Bihar Chunav:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के बीच राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक भावनात्मक संदेश जारी करते हुए कहा कि अब बिहार को केवल भाषण नहीं, बल्कि “Result, Respect और Rise” चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस बार बिहार को नई दिशा देने के लिए मतदान करें।

तेजस्वी यादव ने पहले चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान के लिए राज्यवासियों का आभार जताया और कहा कि जनता ने यह साबित कर दिया है कि अब जुमले नहीं, बल्कि बदलाव की मांग है। उन्होंने लिखा, “बिहार अब ठहराव नहीं, परिवर्तन चाहता है।”

विरोधियों पर साधा निशाना, जनता की समझदारी की सराहना:

राजद नेता ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विरोधियों ने जनता को भ्रमित करने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने “पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और सुनवाई वाली सरकार” को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने संयम और एकता से मतदान कर नई चेतना का परिचय दिया है।

विकास, रोजगार और किसान मुद्दों पर बोले तेजस्वी:

तेजस्वी ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में न तो राज्य में विकास हुआ, न युवाओं को रोजगार मिला। “किसान अब भी बाढ़ और घाटे से जूझ रहे हैं, व्यापारी महंगाई से परेशान हैं और शिक्षा व स्वास्थ्य बदहाल स्थिति में हैं।” उन्होंने कहा कि उनकी नीतियां लोकहित आधारित हैं और 17 महीनों के कार्यकाल में राजद ने इसे साबित किया है।

तेजस्वी ने कहा कि बिहार की असली आजादी तभी संभव है जब यह बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और असमानता से मुक्त होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि यह चुनाव सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बल्कि बिहार की दिशा और दशा बदलने का चुनाव है।

Share This Article