Bihar Budget Session 2026: 2 फरवरी से शुरू होगा बिहार बजट सत्र, 3 फरवरी को पेश होगा मेगा बजट

2 Min Read

Bihar Budget Session 2026:

पटना, एजेंसियां। बिहार सरकार का बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी 2026 तक चलेगा। इस दौरान 3 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार वित्तीय वर्ष 2026-27 का बजट पेश करेगी। अनुमान है कि इस बार का बजट 3.66 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा, जो मौजूदा वित्तीय वर्ष 2025-26 के 3.17 लाख करोड़ रुपये के बजट से करीब 11 प्रतिशत अधिक है। यानी लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की जा सकती है।

रोजगार और ‘सात निश्चय-3’ पर रहेगा फोकस

इस बजट में रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य सरकार ने अगले पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए ‘सात निश्चय-3’ योजना को बजट का केंद्र बनाया जाएगा। इसके लिए युवा रोजगार एवं कौशल विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और नागरिक विमानन विभाग का गठन पहले ही किया जा चुका है। इन विभागों को बजट में विशेष आवंटन मिलने की संभावना है।

गैर-योजना मद में बढ़ेगा खर्च

वित्त विभाग के सूत्रों के अनुसार, रोजगार बढ़ाने और प्रशासनिक क्षमता मजबूत करने के लिए गैर-योजना मद (नॉन-प्लान एक्सपेंडिचर) में ज्यादा राशि रखी जाएगी। इससे नई नियुक्तियों, कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और सरकारी सेवाओं के रखरखाव पर खर्च बढ़ सकता है। साथ ही राज्य में हवाई अड्डों के विकास पर भी खास ध्यान दिया जाएगा, ताकि कनेक्टिविटी बेहतर हो और निवेश को बढ़ावा मिले।

बजट सत्र का पूरा कार्यक्रम

2 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश होगी।
3 फरवरी को वार्षिक बजट आएगा।
इसके बाद 6 फरवरी से बजट पर चर्चा, 9 फरवरी को तीसरा अनुपूरक बजट और 10 से 20 फरवरी तक अनुदान मांगों पर चर्चा व मतदान होगा।
27 फरवरी को गैर-सरकारी सदस्यों के कार्यों के साथ सत्र का समापन होगा।सरकार का मानना है कि यह बजट बिहार के समग्र विकास और रोजगार सृजन की दिशा में अहम साबित होगा।

Share This Article
Exit mobile version