Bhagalpur development projects
भागलपुर,एजेंसियां। पूर्वी बिहार का प्रमुख शहर भागलपुर अब बड़े पैमाने पर विकास की ओर बढ़ रहा है। जिले को तीन मेगा परियोजनाओं की सौगात मिली है, जो न केवल बुनियादी संरचना को मजबूत करेंगी, बल्कि ट्रांसपोर्ट, पर्यटन और व्यापार के क्षेत्र में भी नई संभावनाएं खोलेंगी। करीब 10 हजार करोड़ रुपये की इन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में मुंगेर-भागलपुर मरीन ड्राइव, सुल्तानगंज ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और हल्दिया-बनारस इनलैंड वाटर वे शामिल हैं।
मुंगेर-भागलपुर मरीन ड्राइव
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के मुताबिक, लगभग 8500 करोड़ रुपये की लागत से गंगा नदी के किनारे मुंगेर से भागलपुर तक मरीन ड्राइव का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा। परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव दोनों जिलों के प्रशासन से मांगा गया है। बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भी तलब की है। यह मरीन ड्राइव न केवल सड़क संपर्क को बेहतर बनाएगा, बल्कि पर्यटन को भी नई दिशा देगा।
सुल्तानगंज ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट
धार्मिक नगरी अजगैबीनाथ सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजना की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। एयरपोर्ट के लिए OLS (Obstacle Limitation Surface) रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस परियोजना के लिए 432.32 करोड़ रुपये की प्रारंभिक राशि जारी कर दी गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने उड़ान और लैंडिंग के दौरान संभावित बाधाओं को लेकर रिपोर्ट मांगी है। एयरपोर्ट बन जाने से भागलपुर और आसपास के जिलों को सीधी हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे पर्यटन और कारोबार में तेजी आएगी।
हल्दिया-बनारस इनलैंड वाटर वे
इनलैंड वाटर वे डिपार्टमेंट (IWD) के रीजनल डायरेक्टर अरविंद कुमार के अनुसार, हल्दिया से बनारस तक गंगा नदी मार्ग से जल परिवहन शुरू होने वाला है। इससे माल ढुलाई सस्ती और तेज होगी। सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव घटेगा, नदी किनारे कटाव थमेगा और गर्मी में शहर को जल संकट से राहत मिलेगी।
डीएम चौधरी और रीजनल डायरेक्टर कुमार ने इन परियोजनाओं को भागलपुर के लिए ऐतिहासिक सौगात बताया है। पूरा होने पर भागलपुर पूर्वी बिहार का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट और टूरिज्म हब बनकर उभर सकता है।

